Bilaspur: घर से स्कूल गई 9वीं कक्षा की छात्रा लापता
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 04:03 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा के तहत आने वाले गसौड़ में पिछले करीब 15-16 वर्षों से किराए के मकान में रह रही एक नाबालिगा अचानक घर से लापता हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में नाबालिगा के दादा निवासी नवगंज जजी थाना टांडे जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ने कहा कि उसकी 13 वर्ष 8 माह की पोती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में 9वीं कक्षा में पढ़ती है। शिकायत में कहा गया कि उसकी पोती गत 6 अक्तूबर को स्कूल गई थी लेकिन शाम को वापस नहीं लौटी। उन्होंने अपने स्तर हर जगह तलाश कर लिया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा थाना बरमाणा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

