Bilaspur: कोटधार नलवाड़ मेला को जिला स्तरीय मेला करने की मांग

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 07:58 PM (IST)

बिलासपुर: कोटधार नलवाड़ मेला के संस्थापक एवं महासचिव कोटधार नलवाड़ मेला समिति अमरनाथ धीमान की अध्यक्षता में कोटधार नलवाड़ मेला समिति का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश बिलासपुर से उनके कार्यालय में मिला तथा जिलाधीश महोदय को कोटधार नलवाड़ मेले की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया तथा उन्हें बताया गया कि वर्ष 2023 में 3 दिवसीय कोटधार नलवाड़ मेला 28 से 30 मार्च तक मनाया गया तथा इस बार द्वितीय मेला बनाया गया। इस मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं एवं दिन में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेले के आयोजन से कोटद्वार क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को अपने प्रतिभा उजागर करने का मौका मिला, साथ ही इलाका के लोगों में इस मेले के प्रति भारी उत्साह पाया गया और तमाम इलाका के सहयोग से ही बड़े ही सुनियोजित ढंग से इस मेले का सफल आयोजन किया गया।

अब इलाका के लोगों की मांग है कि इस मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित किया जाए क्योंकि यह मेला उप मंडल झंडूता की 20 पंचायत को कवर करता है तथा प्राचीन शिव मंदिर लग दयो कोटधार के लोगों की आस्था का केंद्र है जिलाधीश बिलासपुर ने इस मेले की विभिन्न गतिविधियों का एलबम के माध्यम से अवलोकन किया तथा कोटधार नलवाड़ मेला समिति के समस्त पदाधिकारी को मेले के सफल आयोजन की बधाई। उन्होंने कहा कि उनकी मांग बिल्कुल जायज है तथा विश्वास दिलाया कि कोटधार नलवाड़ मेल को जिला स्तरीय मेला का दर्जा दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करके मामले को ऊपर भेजा जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में कैप्टन ज्ञानचंद धीमान, प्रधान अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष तारा चंद, दिलेराम सूबेदार रामकिशन धीमान तथा समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News