Bilaspur: घर से अचानक लापता हुई नाबालिग युवती, पिता ने दर्ज करवाई शिकायत
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:32 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस थाना सदर के तहत आने वाली नई सारली से एक नाबालिग युवती घर से अचानक लापता हो गई। थाना सदर पुलिस ने नाबालिगा के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उनकी नाबालिग बेटी गत 1 अक्तूबर की सुबह बिना बताए कहीं चली गई। अपने स्तर पर ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा नाबालिगा को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।