Bilaspur: नोग गांव में तेंदुए की दहशत, कई कुत्तों व बकरियों को बनाया शिकार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 02:19 PM (IST)

बिलासपुर, (विशाल): जिला मुख्यालय के नजदीक नोग गांव के लोग इन दिनों तेंदुए की बढ़ती सक्रियता से दहशत में हैं। पिछले 7-8 दिनों में तेंदुआ कई पालतू कुत्तों व बकरियों को अपना शिकार बना चुका हुआ है।

नारायण दास, विनोद व सोहन लाल आदि ने बताया कि कुछ दिनों से नोग पंचायत के नोग गांव में तेंदुआ लोगों के पालतू कुत्तों व मवेशियों को निशाना बना रहा है।

रात के अंधेरे में झाड़ियों से अचानक झपटकर तेंदुआ पालतू जानवरों व मवेशियों पर हमला कर रहा है। इतना ही नहीं, अब तो वह दिन के समय भी रिहायशी मकानों के आसपास अक्सर नजर आने लगा है। इससे गांव के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्हें अपने साथ ही छोटे बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताती रहती है।

नोग पंचायत के उपप्रधान संजीव डोगरा ने नोग गांव में तेंदुए द्वारा कुछ पालतू कुत्तों व बकरियों को मौत के घाट उतारने की पुष्टि करते हुए वन विभाग से मांग की है कि लोगों और मवेशियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके तेंदुए को पकड़ने के लिए समय रहते कारगर कदम उठाए जाएं। 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News