Bilaspur: गोविंदसागर झील में पलटी स्पीड बोट ने खड़े किए नए सवाल

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 12:44 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): रोमांचक खेल रोमांच व मजा तो देती हैं लेकिन ये खेले अधिक जोखिमपूर्ण भी होती हैं। यदि इन खेलों में सुरक्षा नियमों में थोड़ी सी ढिलाई बरती जाए तो जान पर बन आती है। ऐसा ही कुछ बिलासपुर में मंगलवार को गोविंद सागर झील में देखने को मिला जब मुख्यमंत्री द्वारा झील में वाटर टूरिज्म का शुभारंभ करने के कुछ ही देर बाद एक स्पीड बोट झील में पलट गई व उसमें सवार 3 लोग झील में गिर गए। गनीमत रही कि तीनों ने ही लाइफ जैकेट पहन रखी थी जिसके चलते वे डूबे नहीं व फिर उन्हें झील से निकाल लिया गया। तीनों व्यक्ति मुख्यमंत्री के इसी कार्यक्रम के चलते बाहर से आये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि स्पीड बोट की रफ्तार अच्छी खासी थी व इन्हीं बोट चला रहे व्यक्ति ने एकदम से ही बोट को 90 डिग्री पर काट दिया जिस कारण बोट पलट गई। इस हादसे ने एक चेतावनी तो दे ही दी है कि अब ऐसे हादसे भविष्य में न घटित हों इसके लिए कोई ठोस नीति व नियम बनाने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News