Bilaspur: गोबिंद सागर झील से गोताखोरों ने निकाला राजीव का शव
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 11:09 AM (IST)
बिलासपुर (विशाल): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सड़क पर बने मंडी-भराड़ी पुल से गोबिंद सागर झील में गत दिवस छलांग लगाने वाले बड़सर निवासी राजीव का शव सोमवार को झील से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सर्च अभियान के लिए मंडी से गोताखोर बुलाए थे जिन्होंने उसके शव को ढूंढ निकाला। झंडूता पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। रविवार देर शाम तक झंडूता थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाए रखा था लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
अब गोताखोरों द्वारा सोमवार दोपहर में राजीव का शव झील से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सर्च अभियान के दौरान एसडीएम झंडूता अर्शिया शर्मा व विवेक कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस मामले के हर पहलू पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।

