Bilaspur: सड़क के बीच लगा बिजली का खम्भा दे रहा हादसों को न्यौता

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 10:13 AM (IST)

बरठीं, (मुकेश): उपमंडल झंडूता के अंतर्गत बरठीं बाजार में सड़क के बीच लगा बिजली का पोल लोगों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। आलम यह है कि विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों पर भारी पड़ सकती है, जिससे लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। कई बार शिकायत के बाद करीब एक महीना पहले विभाग द्वारा सड़क की दूसरी ओर पोल तो लगा दिया गया लेकिन विभाग उस पर बिजली की तारें नहीं लगा सका जोकि अभी भी उसी पोल पर लगी हैं।

गौर रहे कि सड़क के विस्तारीकरण के समय लोक निर्माण विभाग द्वारा बिजली के पोल के दूसरी तरफ भी सड़क को पक्का कर दिया गया, जिससे बिजली का पोल सड़क के बीच में आ गया, जिसके कारण यहां पर अब किसी घटना के होने का डर बना हुआ है। अजय कुमार, सुनील, प्रवीण कुमार, अजय सिंह, रणजीत सिंह, सतीश शर्मा, आशीष, विवेक व अन्य लोगों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार विभाग को शिकायत की गई, लेकिन आज तक इस पोल को यहां से नहीं हटाया गया।

उन्होंने बताया कि पहले यह बिजली का खम्भा सड़क के किनारे बिल्कुल पास था लेकिन जब सड़क को अपग्रेड किया गया तो यह सड़क के बीच आ गया और लोक निर्माण विभाग ने पोल के दूसरी तरफ भी पक्की सड़क बना दी, जिससे हमेशा दुर्घटना होने का डर बना रहता है। उन्होंने बताया कि यह सड़क घुमारवीं से शाहतलाई के लिए मेन सड़क है, जिससे इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा होती है।

उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि जल्द इस पोल को यहां से हटाया जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। उधर, इस बारे में विद्युत विभाग घुमारवीं के अधिशासी अभियंता करण चंदेल से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M