Bilaspur: शिकायतों के बावजूद लोक निर्माण विभाग ने क्यों नहीं लिया एक्शन : जयराम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:13 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को बरठीं-भल्लु बस हादसा स्थल का दौरा किया और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर तैनात कर्मियों से स्थिति की जानकारी ली तथा सिविल अस्पताल बरठीं में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। बाद में वह कई मृतकों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पहले भी इस स्थान के खतरनाक होने की शिकायतें लोक निर्माण विभाग को दी थीं, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

अगर समय रहते कार्रवाई होती तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। उन्होंने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए और ऐसे सभी खतरनाक स्थलों को तत्काल दुरुस्त किया जाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बरसात के दौरान भारी जानमाल का नुक्सान हुआ है। अब जरूरत है कि सरकार सभी संभावित खतरनाक स्थानों का सर्वे कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकग्रस्त परिवारों को संबल देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा प्रशासन से प्रभावित परिवारों को शीघ्र और अधिकतम सहायता देने का आग्रह किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News