बाइक सवार ने नाके पर खड़े जवान को मारी टक्कर,चेकिंग में मिले नशे के कैप्सूल

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 11:22 AM (IST)

 

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के चलते एक होम गार्ड जवान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसा सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 पर खड़े एक होम गार्ड जवान के साथ हुआ। जहां थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत, हेड कांस्टेबल हरीश कुमार और होमगार्ड जवान हेम सिंह मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बाइक की टक्कर से होम गार्ड गंभीर घायल हो गया। साथ ही, बाइक सवार को भी चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है। वहीं, आरोपी के पास से ट्रामाडोल के 9 कैप्सूल भी बरामद किए गए। बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल पुलिस टीम हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाईक मंडी की ओर से सुंदरनगर की तरफ तेज रफ्तारी में आई।

इसी दौरान पुलिस टीम ने बाईक रोकने का ईशारा किया गया। लेकिन बाईक सवार ने नाका तोड़ते हुए आगे जाकर होमगार्ड जवान हेम सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण होमगार्ड जवान हेम सिंह को बाजू और टांग पर गंभीर चोटें आई हैं। जबकि, बाईक सवार पवन कुमार पुत्र नंद लाल निवासी धनोटू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को भी चोटें आई हैं। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि पुलिस ने बाईक सवार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337 व 18,एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News