ड्यूटी से घर जा रहे ‘पंजाब केसरी’ के कर्मचारी को बाइक सवार ने मारी टक्कर, टांडा रैफर
punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 10:11 PM (IST)

परौर (केपी पांजला): परौर स्थित पंजाब केसरी ऑफिस से ड्यूटी देकर पैदल घर लौट रहे कर्मचारी कमलजीत निवासी दरंग को शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे उसे सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के उपरांत कमलजीत को पालमपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रैफर कर दिया गया है।
पुलिस बोली-बाइक सवार ने पी रखी थी शराब
भवारना पुलिस के हैड कांस्टेबल दिलावर सिंह ने बताया कि वीरवार देर शाम पालमपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने न्यूगल पुल के पास पैदल जा रहे कमलजीत को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कमलजीत हाईवे किनारे काफी देर तक बेसुध पड़ा रहा, जिसे बाद में अस्तपाल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार अनिल निवासी झरेट झग्गियां के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने शराब पी रखी थी।
दरंग में भी हादसा, हमीरपुर का युवक जख्मी
शुक्रवार देर शाम परौर न्यूगल पुल से करीब 2 किलोमीटर दूर दरंग में भी हादसा हुआ। यहां कांगड़ा से बैजनाथ की तरफ जा रही एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद अज्ञात कार सवार फरार हो गए। जख्मी युवक की पहचान हमीरपुर के भौटा निवासी नरेश के रूप में हुई है। युवक किसी मॉल में काम करता था। युवक को टांडा रैफर कर दिया गया है। हैड कांस्टेबल भवारना दिलावर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here