ट्रक को ओवरटेक करते बस से टकराई बाइक, बुजुर्ग की मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 10:40 PM (IST)

हमीरपुर (अनिरुद्ध): डिडवीं टिक्कर के साथ लगते कस्बे में कैडहरू के पास शनिवार सुबह बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध से माथा टेककर श्रद्धालुओं का जत्था ज्वालाजी की तरफ जा रहा था कि एक बाइक सवार बस से टकरा गया। इससे बाइक पर पीछे बैठे 60 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैडहरू के पास पहुंचते ही श्रद्धालु बाइक सवार ट्रक को ओवर टेक करते समय एक निजी बस ड्राइवर साइड से जा टकराए और दोनों बाइक सवार बाइक से नीचे गिर गए।
इस दौरान उक्त दोनों पीछे से आ रहे ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आ गए, जिसमें एक श्रद्धालु आतम सिंह (60) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक जसविंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को लोगों के सहयोग से हमीरपुर मैडीकल कालेज ले जाया गया। दोनों व्यक्ति मोगा (पंजाब) के रहने वाले हैं, वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हमीरपुर पुलिस थाना के एसआई देव राज ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here