बिलासपुर की एसआईयू टीम की बड़ी कामयाबी, पकड़ी शराब की बड़ी खेप

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 12:55 PM (IST)

भराड़ी (राकेश) : जबसे जिला मंडी के सलापड में जहरीली शराब से मौते हुई है, तब से जिला बिलासपुर की पुलिस भी हरकत में आ गई, और अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। जहां भी पुलिस को अवैध रूप से शराब के कारोबार करने वालो के बारे में सूचना मिल रही है, पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। वहीं बिलासपुर एसआईयू टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गाँव खंसरा के पास नाकाबंदी के दौरान टीम ने दो व्यक्तियों से 25 पेटी चंडीगढ अंग्रेजी शराब बरामद की है। एसआईयू बिलासपुर टीम ने पिछले कुछ दिनों में सरकारी सीमेंट, अवैध लकड़ी, चिट्ठा तस्करों, शराब माफिया के उपर बहुत बड़ा शिकंजा कसा है। 

बता दें शनिवार रात को एसआईयू बिलासपुर की टीम ने प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कौंडल राजेश ठाकुर, मनीष ठाकुर, राकेश कुमार, अंकज कुमार ने गाँव खंसरा के पास नाका लगाया हुआ था। रात्रि के समय एक आल्टो कार मंडी की तरफ से आई। शक के आधार पर कार को रोका और जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 25 पेटियां चंडीगढ़ अंग्रेजी शराब बरामद हुई। व्यक्ति से शराब का परमिंट मांगा गया तो व्यक्ति कोई भी कागज पेश नहीं कर सका। यह दोनों व्यक्ति गांव बारी तहसील बलद्वाडा जिला मंडी के है। इस व्याक्ति की तलाश काफी समय से एसआईयू बिलासपुर टीम कर रही थीं। बिलासपुर में इस अवैध शराब की तस्करी को काफी समय से इन लोगो दौरा अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस थाना भराड़ी में हिमाचल आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News