ठियोग के मतियाना के पास एनएच 5 पर अब गिरी बड़ी चट्टान

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 03:54 PM (IST)

ठियोग : मतियाना में अब एनएच-5 पर एक बड़ी चट्टान गिरने के कारण यातायात बाधित हुआ है। चट्टान गिरने के कारण एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मतियाना से 3 किलोमीटर दूरी पर बने नन्ही ढांक के समीप दोपहर करीब 1ः00 बजे एक बड़ी चट्टान हाईवे पर गिर गई। हाईवे के दोनों तरफ जाम लग गया है। हालांकि छोटी गाड़ियों का आना जाना जारी है, परंतु बड़े वाहन मार्ग पर ही फंस गए है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। विभाग द्वारा एनएच को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही एनएच को बहाल कर दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण भूस्खलन जैसी घटनाएं पेश आ रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News