परवाणू शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर गिरी बड़ी चट्टान, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 05:09 PM (IST)

परवाणू (विकास) : परवाणू शिमला नेशनल हाइवे पांच पर पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते नेशनल हाइवे पर जगह जगह पत्थर गिर रहे है। ऐसा ही नेशनल हाइवे पांच समीप कोटि स्टेशन के पास देखने को मिला है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही में थोड़ी बाधा उत्पन हुई। गनीमत यह रही की बड़ी चट्टान के गिरने से किसी भी प्रकार के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही नेशनल हाइवे की पूरी टीम आवाजाही को दुरुस्त कर चट्टान को हटाने के कार्य में जुट गई है। चट्टान बहुत बड़ी है जिसको हटाने में नेशनल हाइवे पांच के कर्मियों को भारी दिकत्तो का सामना करना पड़ा।