बैस्ट प्रो-स्टार कबड्डी लीग में दमखम दिखाएंगे कोटली के भूपेंद्र पाल ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 09:30 PM (IST)

मंडी (अनिल): मंडी जिले की तहसील कोटली के गांव घरवाण निवासी भूपेंद्र पाल ठाकुर ने खेल के क्षेत्र में न केवल जिले बल्कि हिमाचलु प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। भूपेंद्र पाल ठाकुर ने बैस्ट प्रो-स्टार कबड्डी लीग का ट्रायल जनवरी माह में चौधरी देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम जिला घोहाना हरियाणा में दिया था, जिसका परिणाम घोषित हो गया और इसमें भूपेंद्र पाल का जयपुर ईगल टीम में चयन हो गया है। इनके चयन पर मंडी सहित कोटली में खुशी की लहर है।

बता दें कि भूपेंद्र पाल इससे पहले दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, हिमाचल व चंडीगढ़ की टीमों से भी खेल चुके हैं। पंजाब, हिमाचल और दिल्ली की टीमों से ये स्वर्ण और चंडीगढ़ टीम के लिए कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। इसके साथ ही ये झारखंड चाईवासा यूनिवर्सिटी, सिटी यूनिवॢसटी (पंजाब) व कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम के लिए भी पसीना बहा चुके हैं। भूपेंद्र पाल की पढ़ाई भी स्पोर्ट्स कोटे से झारखंड चाईवासा यूनिवर्सिटी से हुई है और इन्होंने मंडी के पड्डल मैदान से अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी। इन्हें टारना स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान दिनेश शर्मा और सिरड़ा साई सैंटर कबड्डी का सहयोग भी मिलता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News