9 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भोरंज पुलिस थाना अगले आदेशों तक बंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 07:11 PM (IST)

भोरंज (रवि) : पुलिस थाना भोरंज में 9 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अगले आदेशों तक भोरंज थाना को बंद करके सभी कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है। जरा सी सावधानी हटी दुर्घटना घटी, जाने अनजाने किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पुलिस थाना भोरंज के 5 कर्मचारियों के बाद अब 4 और पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 9 में से 6 को होम क्वारंटाइन व 3 पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन सैंटर एनआईटी हमीरपुर भेज दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्तूबर को थाना भोरंज परिसर में ड्यूटी देने वाले एक कर्मचारी को अपने आप में कोरोना सिम्टम होने की संभावना लगी जिस पर थाना प्रभारी ने बीएमओ भोरंज को इस बारे में जानकारी दी। भोरंज अस्पताल की कोरोना टीम ने जब 16 लोगों के टेस्ट किए तो 16 में से 5 लोग जिनमें 2 सब इंस्पैक्टर, एक महिला पुलिस कांस्टेबल, एक गृह रक्षक और स्वयं थाना प्रभारी सहित 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 16 में से 5 लोगों के संक्रमित होने पर 16 अक्तूबर को थाना भोरंज के 26 व पुलिस चौकी जाहू के 15 अन्य पुलिस कर्मियों के कोरोना सैंपल लिए गए जिनमें अब बीते दिन 4 अन्य कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से 3 पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन सैंटर एनआईटी हमीरपुर व एक को होम क्वारंटाहन रहने के लिए कहा गया है। 

बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने बताया कि भोरंज थाना के 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अब तक 57 पुलिस कर्मचारियों के सैंपल लिए जा चुके है और 57 में से कुल 9 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 6 को होम क्वारंटाइन रहने व अन्य 3 लोगों को आइसोलेशन सैंटर एनआईटी हमीरपुर भेज दिया गया है। वहीं एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी ने बताया कि भोरंज थाना के 5 कर्मचारियों के बाद 4 अन्य कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है और कोरोना संक्रमण और न फैल जाए, इसलिए अगले आदेशों तक थाना को बंद कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News