आंगनबाड़ी में दवाई पिलाने के उपरांत बच्ची की मृत्यु

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 10:57 PM (IST)

भवारना (ब्यूरो): राष्ट्रीय डीवार्मिग डे पर जहां पूरे प्रदेश में बच्चों को दवाई पिलाई गई वहीं भवारना के अंतर्गत चंजेहड़ आंगनबाड़ी के तहत 3 साल की बच्ची की दवाई पिलाने के उपरांत मृत्यु होने का समाचार है। सिविल अस्पताल भवारना के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. वरुणा ने बताया कि जब इस बच्ची को अस्पताल में लाया गया तो उसकी हार्ट बीट न होने के कारण वह ब्राऊट डैड थी तथा तमाम कोशिशों के उपरांत उसका सी.पी.आर. भी किया गया लेकिन वह रिवाइव नहीं हो पाई। बी.एम.ओ. भवारना डा. नवीन राणा ने बताया कि कई बार उल्टी हो जाने के कारण उसका पानी छाती या सांस लेने की जगह चले जाने के कारण भी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News