भरमौर-पठानकोट NH पर जगह-जगह भूस्खलन से घंटों बंद रहा यातायात, बारिश से नदी-नाले उफान पर

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 05:00 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): भारी बारिश के कारण भरमौर-पठानकोट एनएच पर जगह-जगह भूस्खलन होता रहा, जिससे मार्ग कई घंटों तक यातायात के लिए प्रभावित हुआ। लोगों को वाहनों की अदला-बदली करके गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। यहां आने वाले कुछ दिनों तक सफर खतरे से खाली नहीं होगा। भरमौर-पठानकोट एनएच पर धरवाला, गैहरा, लोथल, चूड़ी, लाहल ढांक तथा दिनका घार में मार्ग बंद रहे, ऐसे में विभागीय मशीनरी की घंटों मेहनत के बाद मार्ग को बहाल किया जा सका। एनएच पर बग्गा व लोथल के अलावा धरवाला से कुछ दूरी पर स्थित चूड़ी नामक स्थान पर भूस्खलन का अधिक खतरा बना हुआ है। यहां भूस्खलन होने से करीब 40 मीटर जमीन धंस गई। लगातार धंसती जमीन के कारण यहां एनएच की मशीनरी को तैनात कर दिया गया है ताकि मार्ग बंद होने के बाद बहाली का कार्य जल्द शुरू किया जा सके। 
PunjabKesari

वहीं जिला में कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे नदी व नाले उफान पर रहे। नालों की जद में आकर कई मार्ग प्रभावित रहे। बारिश का सबसे ज्यादा असर नदी व नालों के साथ लगते रिहायशी क्षेत्रों में देखने को मिला। कई मार्ग पूरी तरह से दलदल में तबदील हो गए, जिससे यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ी। बारिश के दौरान ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। खराब मौसम को देखते हुए चम्बा-जोत-चुवाड़ी मार्ग पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी रही। ज्यादातर वाहन चालकों ने इस मार्ग को नहीं चुना। डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि कुछ स्थानों पर नुक्सान हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश होने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया था। जब तक बारिश कम नहीं होती है तब तक सभी लोग इस दौरान सचेत रहें।
PunjabKesari
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News