Chamba: मणिमहेश श्रद्धालुओं से हो रही लूट, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 04:31 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): श्री मणिमहेश सेवा समिति जुग्याल पठानकोट के फाऊंडर चेयरमैन विपिन महाजन ने मणिमहेश यात्रा के दौरान हैली सर्विस की ऑनलाइन पोर्टल अधिक हिडन चार्जेस को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है उसमें बहुत टिकट का रेट तो 3,850 रुपए रखा गया है, लेकिन सवारी का भार जो पूर्व में 95 किलो था उसे कम कर 85 किलो कर दिया गया है जिससे जो ओवरवेट चार्जिस 95 किलो वेट से ऊपर वाले को देने होते थे, वे अब 86 किलो से ऊपर वाले सभी ओवरवेट श्रृंखला में आ गए हैं। प्रति किलोग्राम 100 रुपए चार्ज रखा गया है, जोकि पूर्व में 5 किलो पर 100 रुपए था। कहा कि यह श्री मणिमहेश आने वाले श्रद्धालुओं से सरासर अन्याय है।

उन्होंने कहा कि श्री मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल में एकतरफा आने या जाने का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। कंपनी सिर्फ और सिर्फ आने-जाने की शटल की ही बुकिंग कर रही है जिससे जिन श्रद्धालुओं ने सिर्फ भरमौर से गौरीकुंड जाने की ही टिकट लेनी है और वापसी पैदल करनी है या गौरीकुंड से भरमौर के लिए सिर्फ वापसी ही करनी है उनके लिए किसी तरह का कोई बुकिंग का प्रावधान नहीं है। इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि हैली कंपनी को दिशानिर्देश जारी किए जाएं कि 85 की जगह नॉर्मल टिकट का वेट 95 किलो किया जाए और पूर्व की भांति ओवरवेट सवारी के लिए प्रति 5 किलो पर 100 रुपए ओवरवेट चार्जिस रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News