Chamba: शनिवार को बंद होंगे भगवान शिव के ज्येष्ठ पुत्र के मंदिर के कपाट
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 08:48 PM (IST)
भरमौर (उत्तम): जिले की भरमौर तहसील के कुगती गांव से 4.5 किलोमीटर दूर भुखार धार में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बंद हो जाएंगे। इसके बाद आगामी 134 दिनों तक कपाट बंद ही रहेंगे। प्राचीन परंपरा के अनुसार इस मंदिर के कपाट हर वर्ष एक निर्धारित तिथि को ही बंद होते हैं, जिसे स्थानीय भाषा में अन्दरोल कहा जाता है। इस वर्ष कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट 30 नवम्बर यानि मार्गशीष प्रविष्टे 15 दोपहर 12 बजे पूरे धार्मिक रीति-रिवाज का निर्वाहन करते हुए बंद कर दिए जाएंगे।
मंदिर के पुजारी मचलू राम शर्मा ने बताया कि मंदिर के कपाट बंद होने के बाद कोई भी श्रद्धालु मंदिर में न आए। कपाट बंद होने के बाद मंदिर में आना निषेध होता है, अर्थात धार्मिक मान्यताओं की अवहेलना मानी जाती है। उन्होंने कहा कि मन्दिर के कपाट 134 दिन के लिए बन्द रहने के बाद अगले वर्ष 2025 में 14 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पुनः खोल दिए जाएंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।