डलझील शिव मंदिर में 24 घंटों में चढ़ा साढ़े 6 लाख से अधिक चढ़ावा

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 09:31 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): विश्व विख्यात श्री मणिमहेश यात्रा से इस वर्ष मणिमहेश न्यास को अलग-अलग दानपात्रों से लाखों रुपए की राशि दान के रूप में प्राप्त हुई। इसमें राधाष्टमी के पर्व पर डल झील के प्रमुख शिव मंदिर में चौबीस घंटों में 6 लाख 55 हजार 56 रुपए चढ़ावा चढ़ा, जबकि शेष दिनों की यात्रा के दौरान मात्र एक लाख 70 हजार 148 रुपए चढ़ावा चढ़ा। गौरीकुंड दानपात्र से 30588, रुपए, सुंदरासी दानपात्र से 6596 रुपए, धन्छो के दानपात्रों से 26133 तथा हड़सर के दानपात्रों से 24680 रुपए का चढ़ावा मणिमहेश न्यास को प्राप्त हुआ है। मणिमहेश यात्रा न्यास से सदस्य सचिव एवं एस.डी.एम. कुलवीर राणा ने बताया कि इस बार लगभग 3 लाख लोगों ने मणिमहेश यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि भरमानी माता मंदिर के चढ़ावे की तीन बार गिनती की जा चुकी है जिसमें लगभग 3 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ा है। अभी भी चौरासी मन्दिर परिसर तथा भरमानी माता मंदिर के दानपात्रों की गिनती मंगलवार को भी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार की मणिमहेश यात्रा शांतिपूर्ण रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News