Bilaspur: महिला पर पड़ोसी ने किया डंडे से हमला, बीच सड़क पर बेहोश अवस्था में पड़ी रही महिला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:23 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेऊ के गांव सेऊ में मंगलवार देर शाम एक मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उस पर पड़ोसी व्यक्ति ने डंडे से हमला किया, जिससे वह घायल होकर सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। घटना के बाद महिला काफी देर तक सड़क के बीच में ही बेहोश अवस्था में पड़ी रही। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलैंस को दी, जिसके बाद घायल महिला को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया। महिला ने बताया कि जब वह शाम के समय गांव में चल रहे एक शादी समारोह में पैदल जा रही थी, तभी पड़ोस के व्यक्ति ने उस पर डंडे से हमला कर दिया।
पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी पहले भी उससे मारपीट कर चुका है। घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क मार्ग पर जाम जैसी स्थिति भी बन गई थी। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्होंने कोई हमला नहीं किया है और यह उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। सूचना मिलने पर घुमारवीं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगामी कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।