बैहली स्कूल में SMC का चुनाव, भगत सिंह को सौंपी अध्यक्ष की कमान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 09:58 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला की तहसील निहरी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहली में मंगलवार को एसएमसी का चुनाव हुआ। इस दौरान 112 लोगों ने भाग लिया। चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के दावेदार भगत सिंह पुत्र केशव सिंह को कुल 62 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंद्वी भगत सिंह पुत्र प्रेम सिंह को 49 मत हासिल हुए जबकि एक मत खाली पाया गया। इसके चलते भगत सिंह पुत्र केशव सिंह को एसएमसी का अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह से शलाह से निशा, ढाकडू से रीता शर्मा, कतोड़ से रीना, चढ़ोग से आशा, हाड़ा बोई से नौरमिला, ब्रागत से विमला, बतोल से ललिता, ब्रागत से केसर सिंह, सोझा से प्रेमचंद, भलाण से गीताराम, सोझा से तोताराम, शावल से महेंद्र कुमार और सोझा से नंदलाल को सदस्य चुना गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News