नगर निगम के गठन की प्रसन्नता के मध्य रोपवे की कसक शांता कुमार के मन से छलकी

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 09:41 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): पालमपुर में नगर निगम के गठन को लेकर शांता कुमार का आभार जताने पहुंचे संस्थाओं के समक्ष रोपवे का कार्य आरंभ न हो पाने की कसक शांता कुमार के मन से छलक उठी। पालमपुर में नगर निगम के गठन का निर्णय प्रदेश मंत्रिमंडल ने लिया है। ऐसे में अनेक सामाजिक संस्थाओं ने शांता कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस कार्य में उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के फलस्वरूप इस कार्य के फलीभूत होने पर उन्हें बधाई दी। इसी दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बात करते हुए शांता कुमार ने इस बात पर चिंता जताई कि अनेक प्रयासों के बावजूद अभी तक धौलाधार तक रोप वे को ले जाने के प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं। बकौल शांता कुमार क्षेत्र के लिए धौलाधार प्रकृति का एक बहुत बड़ा वरदान है परंतु इस वरदान का पर्यटन की दृष्टि से दोहन अभी तक नहीं हो पाया है। शांता कुमार ने स्मृतियों को कुरेदते हुए बताया कि वर्ष 1991 में भाजपा नेता तथा उनके मित्र वेद प्रकाश गोयल के समक्ष उन्होंने धौलाधार को रोप वे से जोड़ने की इच्छा रखी थी।

जिस पर उन्होंने मुंबई से एक बड़े उद्योगपति को पालमपुर अपने पुत्र पीयूष गोयल जो वर्तमान में केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर हैं के साथ भेजा था। जिसके पश्चात सभी औपचारिकताओं को पूरा कर शिलान्यास भी किया गया परंतु अयोध्या प्रकरण के चलते प्रदेश सरकार को बर्खास्त किए जाने के साथ यह परियोजना भी खटाई में जा पड़ी। शांता कुमार ने बताया कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उन्होंने इस प्रस्तावना को रखा जिस पर उनके विभाग के माध्यम से इसकी फीजिबिलिटी रिपोर्ट भी कुछ माह पूर्व तैयार की गई है। ऐसे में यदि अब प्रदेश सरकार्र  प्रयास करें तो किसी इन्वेस्टर के माध्यम से इस परियोजना को सिरे चढ़ाया जा सकता है। शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर में रोप वे  तथा चंबा में सीमेंट प्लांट बनने से इन दोनों जिलों में बेरोजगारी की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News