बाजार में नकली किन्नर बनकर ऐंठ रहे थे पैसे, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 08:24 PM (IST)

शिमला (सुरेश): गर्मी बढ़ने के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोग हिमाचल के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन हुए हैं। बाहर से आए ये लोग पैसा कमाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ठियोग में उस समय सामने आया जब राजस्थान से आए 3 युवक किन्नर बनकर बाजार में लोगों से पैसे मांगने लगे लेकिन इन तीनों बहुरूपियों की पोल उस समय खुल गई जब एक लड़की के पैसा देने के बावजूद भी ये उस लड़की को तंग करते रहे। लड़की को बार-बार तंग करता देख लोगों ने इन तीनों युवकों से पूछताछ की और उसके बाद जब उनकी सच्चाई सामने आई तो उनकी जमकर पिटाई कर डाली।
PunjabKesari, Youth Image

पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नकली किन्नर बने तीनों युवकों को हिरासत में लिया और धारा 114 का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। डी.एस.पी. ठियोग कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनो युवक नकली किन्नर बनकर लम्बे समय से लोगों को लूट रहे थे, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है उक्त तीनों युवक शिमला आई.एस.बी.टी. में रहते हैं।
PunjabKesari, Youth Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News