कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 06:18 PM (IST)
नग्गर (आचार्य): नग्गर गांव के साथ लगते नशाला गांव की एक महिला को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नशाला निवासी खेलू देवी (62) पत्नी ढाले राम रविवार सुबह अपनी बहन रेशमा देवी के साथ नशाला से रुमसू गांव अपने मायके पैदल जा रही थी। इसी दौरान चचोगी-रूमसू रास्ते पर घात लगाए बैठे भालू ने एकदम से दोनों पर हमला कर दिया। काफी शोर मचाने पर भालू वहां से भाग गया मगर तब तक खेलू देवी बुरी तरह घायल हो चुकी थी। उसके सिर और पैर पर काफी घाव हो गए थे।
रेशमा देवी ने फोन पर गांव के लोगों को सूचित किया गया और उनके सहयोग से खेलू देवी को कुल्लू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। कुछ महीने पहले भी इसी क्षेत्र के आसपास चचोगी गांव के एक व्यक्ति पर भालू द्वारा हमला कर उसे भी बुरी तरह घायल किया गया था। गांव वासियों ने प्रशासन व वन विभाग से आग्रह किया है कि इस भालू को पकड़कर कहीं दूर ले जाया जाए ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। वहीं वन विभाग नग्गर के आरओ टेक सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अकेले जंगल के रास्तों में न जाएं और यदि जाना भी हो तो 4-5 लोग एक साथ जाएं और शोर करते रहें ताकि भालू दूर से ही भाग जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here