Solan: चोरी के आरोप में 4 नाबालिग लड़के पकड़े
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:55 PM (IST)
बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी में आईपीएस अधिकारी के सरकारी आवास में हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में 4 नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया गया है। जानकारी के अनुसार 17 नवम्बर को चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर निरीक्षण किया तथा तकनीकी विश्लेषण का सहारा लिया। इसके बाद चोरी की वारदात में शामिल 4 नाबालिग लड़कों की पहचान की और उन्हें पकड़ा। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि चोरी हुए अधिकांश सामान की शिनाख्त भी कर ली गई है और नाबालिग लड़कों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उधर, पुलिस चौकी दभोटा की टीम द्वारा गांव बसोट व बोदला में अवैध खनन पर कार्रवाई के दौरान 4 वाहनों के चालान किए गए हैं। इनमें एक टिप्पर, 2 ट्रैक्टर व एक जेसीबी (बिना नंबर) शामिल हैं। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

