Solan: अब 6 सितम्बर को होगी मोहन लाल बड़ौली मामले की सुनवाई
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 09:40 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंग रेप मामले की सुनवाई 6 सितम्बर को होगी। बुधवार को पीड़िता अपने वकील के साथ कसौली न्यायालय में पेश हुई। यहां पर पीड़िता ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ ऑब्जैक्शन फाइल करने के लिए समय मांगा। शाम तक वह ऑब्जैक्शन तैयार नहीं कर पाए, जिसके बाद पीड़िता के वकील ने इसके लिए कुछ समय मांगा, जिस पर न्यायालय ने 6 सितंबर की तिथि दी है। अब न्यायालय पीड़िता के ऑब्जैक्शन सुनेगा।
उसके बाद इसमें निर्णय लिया जाएगा कि पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को मानना है या दोबारा से इसमें जांच करवाई जाएगी। सहायक जिला न्यायवादी कसौली विकास शर्मा ने बताया कि बुधवार को कसौली कोर्ट में मोहन लाल बड़ौली रेप केस मामले में पीड़िता अपने वकील के साथ पहुंची थी। पीड़िता के वकील ने ऑब्जैक्शन फाइल करने के लिए अगली तिथि मांगी है। न्यायालय ने 6 सितंबर को इसकी सुनवाई रखी है।