Solan: बद्दी की आबोहवा 18 से 19 सिगरेट पीने जैसी हुई
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 10:00 PM (IST)
बीबीएन (ठाकुर): प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की हवा बेहद खतरनाक चल रही है। पिछले 10 दिनों से एयर क्वालिटी इंडैक्स (एक्यूआई) निरंतर 250 से 350 के बीच चल रहा है। शुक्रवार सुबह भी एक्यूआई 329 रिकॉर्ड किया गया। कई दिनों से लगातार प्रदूषण में हो रही बढ़ौतरी लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रही है। रिचर्ड ए. मिलर और एलिजाबोथ मिलर की स्टडी के अनुसार बद्दी की हवा दिन में 10 से 20 सिगरेट के धुएं जैसी खतरनाक हो गई है।
जिस शहर में एक्यूआई जब 250 होता तो वहां की हवा लगभग 8 से 9 सिगरेट पीने जैसी खतरनाक होती है। जहां एक्यूआई 350 पहुंच जाता है वहां 18 से 19 सिगरेट पीने जैसा असर पड़ता है। दीवाली के दूसरे दिन यानी 1 नवम्बर को भी बद्दी का एक्यूआई 305 माइक्रो ग्राम पहुंचा था। 6 नवम्बर से दोबारा हालात बिगड़ने लगे और दिन-प्रतिदिन हवा खराब होती गई। पिछले 10 दिन में 7 बार एक्यूआई 300 से ज्यादा रहा है।
बद्दी की आबोहवा बेहद खराब हो चुकी है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि प्रदेश सरकार व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के द्वारा इस स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अभी तक कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है जबकि रोजाना प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है।