Solan: दुकान से 5.25 ग्राम चिट्टा व नकदी बरामद, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 09:42 PM (IST)
बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी पुलिस के एक्स सैल द्वारा थाना नालागढ़ के अंतर्गत सोवनमाजरा पंजैहरा बाजार स्थित एक दुकान से 5.25 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) तथा नकद 4100 रुपए बरामद किए गए। आरोपी की पहचान केशव वर्मा पुत्र शक्ति लाल निवासी गांव सोवनमाजरा, डाकघर पंजैहरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन के रूप में हुई है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 21-61-85 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

