Solan: पुलिस ने गुप्त सूचना पर राेकी कार, चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 03:44 PM (IST)
कुनिहार (नेगी) : पुलिस ने एक कार से 2.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बढ़लग की तरफ से एक कार कुनिहार की तरफ आ रही है। अगर उसकी तलाशी ली जाए तो उसमें चिट्टा बरामद हो सकता है। इस सूचना पर पुलिस ने पंप हाऊस गंभरपुल के समीप उपरोक्त कार को रोका। कार चालक ने अपना नाम निशान्त व सवार अन्य 2 ने जतिन व दीक्षित बताया। तीनों युवक कुनिहार क्षेत्र से संबंध रखते हैं, जब कार की तलाशी ली गई तो कार के डैशबोर्ड से उक्त चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

