बैंक प्रबंधक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिला था शव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 02:42 PM (IST)

गगरेट: पंजाब नैशनल बैंक की गगरेट शाखा में बतौर शाखा प्रबंधक तैनात सरदार सोहन सिंह का सोमवार रात रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। वह रात गगरेट में ही रुके थे। मंगलवार सुबह 5 बजे जब उनका साथी उन्हें जगाने गया तो बार-बार आवाज लगाने पर भी उन्होंने आंख नहीं खोली। इस पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगरेट लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के पुख्ता कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा। सरदार सोहन सिंह पी.एन.बी. गगरेट शाखा में पिछले करीब 2 साल से कार्यरत थे। हालांकि वह होशियापुर के रहने वाले थे।


हृदयगति रुक जाने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह उन्हें बैंक के कार्य से चंडीगढ़ जाना था और उन्होंने अपने साथी को उन्हें 5 बजे जगाने को कहा था। मंगलवार सुबह 5 बजे जब उनका साथी उन्हें उठाने गया तो वह नहीं उठे। उन्हें अचेत अवस्था में ही गगरेट अस्पताल लाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि हृदयगति रुक जाने से ही उनकी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गगरेट पुलिस ने मौत के कारणों से रहस्य उठाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। डी.एस.पी. जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News