4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप के इस्तेमाल पर बैन
punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 10:41 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): देश में 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप के इस्तेमाल पर बैन लग गया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने यह फैसला लिया है। यही नहीं, डीसीजीआई ने दवाओं को लेबल किए जाने का भी आदेश दिया है। भारत में बने कफ सीरप से दुनियाभर में 141 बच्चों की हुई मौत के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। डीसीजीआई ने 18 दिसम्बर को सभी राज्यों को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। इसमें 2 दवाओं क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के कॉम्बिनेशन का उपयोग करके बनाए गए सिरप की पैकेजिंग पर लेबलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा है कि ये पैकेजिंग पर लिखा जाए कि दवा में क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन की कितनी-कितनी मात्रा का इस्तेमाल किया गया है। इन दवाओं के कॉम्बिनेशन से तैयार सिरप या गोलियों का इस्तेमाल सामान्य सर्दी के इलाज के लिए किया जाता है।
विदित रहे कि साल 2022 में गांबिया व उज्बेकिस्तान में भारत में बने कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले सामने आए थे। साल 2022 में गांबिया में भारत में बने सिरप से कथित तौर पर करीब 70 बच्चों की मौत का आरोप लगाया गया था। इन बच्चों में ज्यादातर 5 साल से कम उम्र के थे। इसी तरह उज्बेकिस्तान सरकार ने आरोप लगाया था कि भारत में बने कफ सिरप की वजह से उनके देश में 18 बच्चों की मौत हुई।
भारत के औषधि महानियंत्रक राजीव रघुवंशी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियामकों से कहा है कि वे क्लोरफेनिरामाइन मैलेट आईपी 2एमजी फिनाइलफ्राइन एचसीएल आईपी 5एमजी ड्रॉप/एमएल के फिक्स्ड ड्रग कॉम्बिनेशन (एफडीसी) के निर्माताओं को यह चेतावनी देने के निर्देश दिए है कि " दवा के लेबल और पैकेज इंसर्ट/प्रचार साहित्य पर एफडीसी का उपयोग 4 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here