Watch Video: बाली ने बीजेपी के सिर फोड़ा बस अड्डे के निर्माण में देरी का ठीकरा

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2017 - 05:23 PM (IST)

हमीरपुर: परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने हमीरपुर में प्रस्तावित बस अड्डे के काम को देरी के लिए बीजेपी पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह एक विडंबना है और इसे मानता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा बीओटी के मुद्दे पर विरोध करती आई है और इसी विरोध के चलते इंबेस्टर हिमाचल आना नहीं चाहते है। उन्होंने कहा कि 2 बार टेंडर होने के बावजूद भी कोई इंबेस्टर दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है जिससे हमीरपुर बस अड्डे का काम अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि फिर भी बस अड्डे के काम को करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। 


राजनीति की भेंट चढ़ा यह बस अड्डा
गौरतलब है कि हमीरपुर मुख्यालय के समीप पक्का भरो के पास नए बस अडडे के लिए बीजेपी सरकार के समय में भूमि का चयन किया गया था लेकिन प्रदेश में सता परिवर्तन होने के तुरंत बाद से बस अड्डे का कार्य खटाई में पड़ गया था। हालांकि बस अड्डा निर्माण के लिए वन विभाग से 150 चील के पेड़ों को भी काटा गया है और तत्कालीन बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बस अड्डे  का शिलान्यास भी किया था। अब कांग्रेस सरकार के भी चार साल बीत जाने के बाद बस अड्डे को बनाने के लिए जरा भी कार्य नहीं हो पाया है और यह बस अड्डा राजनीति की भेंट चढ चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News