Mandi: कमरूनाग से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 घायल
punjabkesari.in Saturday, Jun 14, 2025 - 10:03 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): उपमंडल सुंदरनगर के जयदेवी क्षेत्र के फगवाओ के पास कमरूनाग से वापस लौट रहे प्रवासियों से भरी एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यह बस कमरूनाग मेले से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही थी। दुर्घटना में कुल 15 व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सुंदरनगर प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन एम्बुलैंस मौके पर रवाना की गईं। इनमें से एक एम्बुलैंस रोहांडा से और दो सुंदरनगर से भेजी गईं। प्राथमिक सूचना के अनुसार घायल सभी प्रवासी मजदूर बिहार के निवासी हैं, उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि संकरी और ढलानदार सड़क पर वाहन के असंतुलित हो जाने से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते घायलों को समय रहते चिकित्सा सुविधा मिल सकी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की पुष्टि के लिए पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि कमरूनाग मेला हर वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को आकर्षित करता है। बाहरी जिलों और स्थानीय लोग भी इस मेले में बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। इसी मेले से लौटते समय यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है।