Hamirpur: पैदल जा रहे युवक से 490 ग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:31 AM (IST)
बल्द्वाड़ा: पुलिस थाना हटली की टीम ने धौलखान शनिदेव मंदिर के पास सड़क पर पैदल जा रहे युवक से चरस बरामद की है। पुलिस गश्त पर थी और इसी दौरान आदित्य पुत्र अशोक कुमार, गांव कुठाड़, डाकघर भरमोटी, तहसील नादौन व जिला हमीरपुर से तलाशी के दौरान 490 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।