Una: खरड़ हत्याकांड मामले में आरोपी युवक 6 दिन के बाद गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 09:49 PM (IST)

बड़ूही (अनिल): मोहाली के खरड़ में हुई बीसीए के छात्र शिवांस राणा की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 दिन की खोजबीन के बाद आरोपी हरविंदर उर्फ हैरी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वारदात 2 दोस्तों के बीच शराब के नशे में हुई कहासुनी से शुरू हुई, जो गोलीकांड में बदल गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना 4 अक्तूबर की सुबह की है, जब विला प्लाजियो सोसायटी (खानपुर) में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे।

इस दौरान शराब के नशे में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान हरविंदर उर्फ हैरी ने पिस्तौल निकाल कर अपने दोस्त शिवांश राणा (23) पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शिवांश राणा हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना का रहने वाला था और सरकारी कालेज ऊना में बीसीए का छात्र था। वह हाल ही में खरड़ में किराए पर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब कर रहा था।

वारदात के बाद आरोपी हरविंदर उर्फ हैरी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया और तकनीकी निगरानी के साथ पंजाब-हिमाचल सीमा पर दबिश दी। अंततः 6 दिन की तलाश के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। खरड़ थाना पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब हत्या की पृष्ठभूमि और वारदात में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी पर फोकस कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस, हथियार कहां से आया
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि गोलीकांड में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं और हथियार कैसे आरोपी के पास आया। सूत्रों के अनुसार यह भी देखा जा रहा है कि घटना से पहले सोशल मीडिया या फोन पर दोनों के बीच कोई विवाद तो नहीं हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News