बड़ा देव कमरूनाग 37KM का सफर पैदल तय कर पहुंचेंगे सुंदरनगर (Video)

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 06:23 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सुकेत उपमंडल के आराध्य देव बड़ा देव कमरूनाग ने अपने लाव लश्कर सहित सोमवार को राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला-2019 के लिए प्रस्थान कर दिया है। बड़ा देव कमरूनाग सुंदरनगर तक 37 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे।
PunjabKesari

इस अवसर पर देव कमरूनाग के रथ सूरज पख्खे को बाहर निकालकर गुर द्वारा बावड़ी के पानी व गंगाजल के साथ परंपरागत तौर पर स्नान करवाया गया। वहीं देवता के मुख्य वाद्य यंत्र "काऔली" का भी पूजन किया गया।
PunjabKesari

जानकारी देते हुए देव कमरूनाग कमेटी,मझोठी रोहांडा के सचिव दुनी चंद ने कहा कि सोमवार को बड़ा देव कमरूनाग रोहांडा के मझोठी में स्थित अपनी कोठी से सुकेत देवता मेला में शिरकत करने विधिवत पूजन के उपरांत निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि देव कमरूनाग का आज रात्रि विश्राम गांव कोटला में करेंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह देवता कोटला गांव से सुंदरनगर के प्रवेश द्वार चांबी में आतिथ्य स्वीकार कर धनोटू में रात्रि विश्राम कर बुधवार सुबह देवता मेले में शिरकत करेंगे।
PunjabKesari

वहीं देव कमरूनाग के देव गुर मुनी लाल ने कहा कि देव कमरूनाग लगभग एक माह सुंदरनगर देवता मेला के साथ-साथ विभिन्न जगहों में लोगों के घरों में आतिथ्य कर आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News