अफवाहों से बचें, सावधानी ही कोरोना वायरस से बचाव: अभिषेक

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 12:34 PM (IST)

हमीरपुर : प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि कोरीना वायरस से बचने का उपाय सावधानी बरतना है। यह समय राजनीति से परे एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने का संकल्प लेने का है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि सोशल मडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से भी बचना होगा तथा संयम व सूझबूझ की बेहद जरूरत है। उन्होंने कहा कि चीन से इस महामारी की शुरूआत हुई है लेकिन चीन ने इस बीमारी को छिपाया न होता तो हालात इतने गंभीर न होते।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। ज्यादातर घरों में ही रहें ताकि कोरोना वायरस ज्यादा लोगों में न फैले क्योंकि हमारे पास आधारभूत बुनियादी ढांचा उतना नहीं है कि इस बीमारी के फैलने पर उसको नियंत्रित कर सकें। उन्होंने कहा कि इस समय सोशल मीडिया ही ऐसा साधन है जिसके जरिए हम जागरूकता फैला सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। उनके ऊपर तब तक विश्वास न करें, जब तक कोई अधिकारिक पुष्टि न हों क्योंकि आधारहीन अफवाहों से भी समाज में तनावपूर्ण माहौल बनता है जोकि ज्यादा घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वयं को बचाने के साथ अपने आसपास भी पूरी सजगता बरतें। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि अपने छोटे बच्चों पर ज्यादा नजर रखें। राणा ने कहा कि अगर समाज स्वस्थ होगा, तभी देश आगे बढ़ पाएगा। वैश्विक स्तर की इस महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को सभी लोगों को फाॅलो करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सबको प्रण लेना होगा कि इस महामारी को हराकर ही दम लेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News