कुल्लू में श्री गुरु नानक देवी जी का 550वां अवतार दिवस मनाया, कीर्तन से निहाल हुई संगत

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 07:09 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू जिला के मौहल में गुरु नानक देव जी का 550वां अवतार दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। धन धन श्री गुरुनानक देव जी के 550वें अवतार दिवस पर श्री अखंड साहिब जी का पाठ हुआ, जिसमें मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक सूंदर ठाकुर, अवतार सिंह जी गुरु नानक ट्रस्ट, कार सेवा दल के प्रधान सरदार मनदीप सिंह जी गुरुद्वारा सिंह सभा कुल्लु के सदस्य, गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब भुंतर के सदस्य और बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, बिलासपुर व सुंदरनगर श्री अमृतसर साहिब से आई संगत ने फूलों की बारिश करके धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वागत किया। इसके उपरांत पाठ का भोग डाला गया। इस मौके पर दूर व नजदीक से आई हुई संगत ने कीर्तन का आनंद लिया। इस दौरान संगतो ने गुरु का प्रसाद भी ग्रहण किया।
PunjabKesari, Avtar Day Image

सिखों के प्रथम गुरु थे गुरु नानक देव जी

बता दें कि श्री गुरु नानक देव जी सिखों के प्रथम गुरु थे। इनके जन्मदिवस को गुरुनानक जयंती के रूप में मनाया जाता है। गुरुनानक देव जी का जन्म 1469 में कार्तिक पूर्णिमा को पंजाब (पाकिस्तान) क्षेत्र में रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गांव में में एक हिंदू परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम कल्याण या मेहता कालू जी था और माता का नाम तृप्ती देवी था। 16 वर्ष की उम्र में इनका विवाह गुरदासपुर जिला के लाखौकी नामक स्थान की रहने वाली कन्या सुलक्खनी से हुआ। इनके दो पुत्र श्रीचंद और लख्मी चंद थे।
PunjabKesari, Avtar Day Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News