E-Taxi के विरोध में उतरे ऑटो-रिक्शा ऑप्रेटर्ज, DC को ज्ञापन सौंप उठाई ये मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 10:00 PM (IST)

मंडी (रजनीश): ऑटो-रिक्शा ऑप्रेटर यूनियन मंडी बिना रूट और परमिट ई-टैक्सी चलाने के विरोध में उतर आई है। यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को इस संदर्भ में डीसी अरिंदम चौधरी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के जिला महासचिव मनोहर भारद्वाज ने कहा कि सरकार द्वारा टैक्सी को एचपी-02 नंबर का परमिट दिया गया है जोकि सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट कैरिज का है। इस परमिट में लिखा है कि ई-टैक्सी ऑटो स्टैंड, टैक्सी स्टैंड व बस स्टॉप के 100 मीटर के दायरे में खड़ी नहीं हो सकती है लेकिन फिर भी यह टैक्सी ऑटो स्टैंड, टैक्सी स्टैंड व बस स्टॉप के पास से 10-10 रुपए में सवारियां बिठा रही है।

यूनियन ने डीसी से मांग की है कि ई-टैक्सी को रूट परमिट के साथ समयसारिणी की प्रतिलिपि भी उपलब्ध करवाई जाए और जिन ई-टैक्सियों के पास रूट परमिट नहीं हैं उन्हें तुरंत बंद करवाया जाए। यूनियन ने कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को एक सप्ताह के भीतर पूरा नहीं किया गया तो ई-टैक्सी का पूर्ण रूप से विरोध किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News