Chamba: अब विधायक हंसराज का कथित ऑडियो वायरल, युवती ने रोते हुए लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:03 PM (IST)

चम्बा (काकू): चुराह के विधायक डाॅ. हंसराज का एक युवती के साथ कथित बातचीत का एक नया ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो सामने आते ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। वायरल ऑडियो में युवती फूट-फूटकर रोती हुई विधायक पर आरोप लगाती सुनाई दे रही है। वह कहती है बार-बार उसका विश्वास तोड़ा और हर बार उसे ठगा। 

बातचीत के दौरान युवती की भावनात्मक स्थिति और उसके दर्द भरे आरोपों ने लोगों के मन में कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर पूरा दिन इस कथित ऑडियो को लेकर बहस जारी रही। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पुलिस वायरल ऑडियो की सत्यता और उसके स्रोत की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News