नेरचौक मेडिकल काॅलेज में अटेंडेट ने किया डाॅक्टर पर हमला

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 12:31 PM (IST)

मंडी : मंडी के नेरचौक मेडिकल काॅलेज में एक मरीज के अटेंडेंट ने ड्यूटी पर तैनाम एक प्रशिक्षु महिला डाॅक्टर पर हमला कर दिया। घटना बुधवार रात को हुई है। बताया जा रहा है कि हमले में किसी को चोट नहीं आई है। हालांकि डाॅक्टर्स ने पुलिस को शिकायत की है, परंतु किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार भी कर दिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में डॉक्टरों ने ड्रिप स्टेंड से हमले की बात कही है। कोविड वार्ड में एक कोरोना संक्रमित की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। रात को उसके साथ मौजूद अटेंडेंट ने डाॅक्टर को बुलाया होगा और शायद डाॅक्टर के समय पर न आने को लेकर उसे गुस्सा आ गया और वह हमले पर उतारू हो गया। हालांकि, यह सारी बातें अभी अपुष्ट रूप से सामने आ रही हैं। रात को जब यह हमला हुआ तो उसके बाद मौके पर मौजूद डाॅक्टरों ने पुलिस को शिकायत दी और बल्ह थाना की पुलिस टीम ने मौके पर आकर मामले की छानबीन भी की, लेकिन डाॅक्टरों ने किसी प्रकार की आगामी कार्रवाई से फिलहाल इनकार कर दिया है। 

इसके पीछे डाॅक्टरों ने मानवीय तर्क देते हुए पुलिस से कहा है कि जिस अटेंडेंट ने यह हरकत की उसके परिजन की स्थिति काफी नाजुक है और यदि इस स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं तो इससे उन्हें आघात पहुंच सकता है। अटेंडेंट की मनोस्थिति को देखते हुए आगामी कार्रवाई करने से इनकार किया गया है। हालांकि, डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लिखित में शिकायत आई है, लेकिन फिलहाल आगामी कार्रवाई से इनकार किया गया है। यदि आगामी कार्रवाई के लिए कहेंगे तो मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News