Kangra: बैजनाथ में ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, हरियाणा के 5 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 10:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_8image_22_57_467173230arrest.jpg)
बैजनाथ (अवस्थी): हरियाणा नंबर की एक गाड़ी ने बैजनाथ बाजार में रैड लाइट्स के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। ट्रैफिक कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। हालांकि गाड़ी में सवार हरियाणा के 5 युवाओं को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार ये लड़के जोगिंद्रनगर से भागकर नाका तोड़कर जा रहे थे क्योंकि उन्होंने शराब पी रखी थी तथा रास्ते में जगह-जगह हुड़दंग मचा रहे थे। इस बारे में बैजनाथ पुलिस को सूचना मिलने के बाद बैजनाथ बाजार में नाका लगाया गया।
इस दौरान जोगिंद्रनगर की तरफ से आई उक्त गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को साइड से निकलने के लिए पुलिस कर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने स्वयं को बचाते हुए कुछ दूरी पर एक बस चालक की सहायता से गाड़ी को रोक लिया। पुलिस ने गाड़ी में सवार 5 युवाओं को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर गाड़ी को भी जब्त कर लिया।
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज कुलदीप कुमार ने बताया कि जब वह अपनी टीम के साथ बैजनाथ बाजार में रैड लाइट्स के पास खड़े थे तो हरियाणा नंबर की एक गाड़ी स्पीड से आई। पुलिस कर्मियों ने जब गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी न रोक कर पुलिस कर्मियों पर चढ़ने की कोशिश की जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने बाद में एक बस को बीच सड़क में रोककर गाड़ी को रोका तथा गाड़ी में सवार पांच लड़कों को पकड़ा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here