Kangra: परिवार की तीसरी पीढ़ी करेगी देश सेवा, बैजनाथ के राहुल आचार्य बने सेना में लैफ्टिनैंट
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 09:53 PM (IST)

बैजनाथ (सुरिन्द्र): कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ की खड़ानाल पंचायत के निवासी अनुज आचार्य के सुपुत्र बटालियन अंडर ऑफिसर राहुल आचार्य 11 महीनों के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया (बिहार) से पास आऊट हुए। राहुल आचार्य अब सेना की कोर ऑफ इंजीनियर्स में अपनी सेवाएं देंगे। लैफ्टिनैंट राहुल आचार्य ने 6वीं से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से पूरी की है जबकि बीटैक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से पूरी की है।
एनआईटी हमीरपुर में एमटैक की पढ़ाई के दौरान इनका चयन एसएससी (तकनीकी कोर्स) के लिए होने पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया (बिहार) में प्रशिक्षण पूरा करके अपने परिवार एवं सैनिक स्कूल का नाम रोशन किया है। इनके पिता भूतपूर्व सैनिक एवं लेखक अनुज आचार्य ने अपने बेटे की सफलता के लिए उसकी कड़ी मेहनत को श्रेय दिया और परिवार की तीसरी पीढ़ी के सेना में प्रवेश को परिवार की बड़ी उपलब्धि बताया। पासिंग आऊट परेड में लैफ्टिनैंट राहुल आचार्य की बहन आयुषी शर्मा एवं बहनोई शुभम शर्मा भी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here