Kangra: 5 वन्य प्राणियों के अवैध शिकार मामले में आरोपी नहीं दिखा पाए बंदूकों के लाइसैंस
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 09:04 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): 5 वन्य प्राणियों के अवैध शिकार के मामले में आरोपी बंदूकों के लाइसैंस पेश नहीं कर पाए हैं। इस मामले में आरोपितों से आगामी पूछताछ की जा रही है। यह बात वीरवार को पत्रकार वार्ता के दौरान धर्मशाला वन वृत्त की आरण्यपाल बासु कौशल ने कही। उन्होंने कहा कि 4 हिमालयन व एक घोरल के शिकार मामले में वन विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि जब उक्त लोगों को मृत वन्य प्राणियों के साथ पकड़ा था तो उस समय की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बंदूक के लाइसैंस होने की बात कही थी, लेकिन अभी तक आरोपी बंदूक के लाइसैंस पेश नहीं कर पाए हैं।
कौशल ने कहा कि यदि आरोपी बंदूक का लाइसैंस पेश नहीं कर पाते हैं तो इस मामले में पुलिस मामला दर्ज करके छानबीन करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में बरामद वन्य प्राणियों के सैंपलों को जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीच्यूट देहरादून भेज दिया गया है तथा बाकी के जानवरों के मांस को जला दिया गया है। बासु कौशल ने कहा कि लोगों के सहयोग के चलते ही इस प्रकार का मामला सामने आ पाया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वन्य प्राणियों के साथ इस प्रकार के काम न करें। यह एक दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि इस मामले में और किसी की संलिप्तता है या नहीं, इस पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here