Kangra: सरिया चोरी मामले में एक ओर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:48 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत भारी मात्रा में इस्पात चोरी मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि राजा खासा में एक व्यक्ति दुकानों का निर्माण करवा रहा था कि वहां से उसके सरिया के 7 बंडल, जिनका भार 6 से 7 क्विंटल बताया जा रहा है, को चोरी किए जाने की शिकायत पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह निवासी गांव राजा खासा, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा ने पुलिस थाना में की थी। जिस पर पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानवीन कर रही थी।
पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी खंगाले व अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से चोरी की घटना में प्रयोग में लाई गई गाड़ी को जब्त कर लिया व उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चालक की पहचान मुरीद पुत्र युसफ दीन, निवासी गांव लोधवां, तहसील इंदौरा व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है। इस वारदात में और भी व्यक्तियों के संलिप्त होने की संभावना है, जिनकी तलाश जारी है और उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीपीओ इंदौरा संजीव कुमार यादव ने मामले की पुष्टि की है।