16 जून को रात 9 से 12 बजे तक बंद रहेगी अटल टनल रोहतांग, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 08:22 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): बिजली और मैकेनिकल कार्य के चलते अटल टनल रोहतांग सभी प्रकार के वाहनों के लिए 16 जून को रात 9 से 12 बजे तक बंद रहेगी। लाहौल-स्पीति पुलिस ने अटल टनल बंद रखने की सूचना जारी की है। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि अटल सुरंग के अंदर कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण बिजली और मैकेनिकल कार्य के कारण बुधवार को रात 9 से 12 बजे तक सुरंग के अंदर यातायात की आवाजाही बंद रहेगी। किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए ऊपर बताए गए समय के दौरान दोनों पोर्टलों से वाहनों की आवाजाही को बंद रखा जाएगा। आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News