पहले गांव के लोगों को उकसाया फिर उनके ही गुस्से का शिकार हुए पूर्व विधायक : विपिन परमार

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 11:18 PM (IST)

शिमला (हैडली): पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में सीधे तौर पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भी पूर्व विधायक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और वह इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि एक गांव के लोगों के आपसी विवाद में पूर्व विधायक का शामिल होना और वहां हुई लड़ाई में उनके नाम और भाजपा को शामिल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

अपने अस्तित्व को बचाने और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मेरा नाम जोड़ा

परमार ने कहा कि चुनावों को नजदीक आते देख पूर्व विधायक अपने अस्तित्व को बचाने और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए उक्त घटना को उनके नाम से जोड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि रड़ा की घटना से उनका और भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। लोकतंत्र में अपनी बात रखने और विरोध करने के उस तरीके को कभी जायज नहीं ठहराया जा सकता, जिसमें उन्होंने पहले स्वयं गांव के लोगों को उकसाया और फिर उनके ही गुस्से का शिकार बने। उन्होंने कहा कि पूरे ढोंग की पोल खोलने के लिए सुलह विधानसभा क्षेत्र में महाभियान यात्रा के रूप में चलाया जाएगा। इस महाभियान के माध्यम से विकास में रोड़ा अटकाने के लिए पूर्व विधायक को बेनकाब किया जाएगा।

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना

विपिन परमार ने कहा है कि पूर्व विधायक को अपनी जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव नजदीक आते ही पूर्व विधायक इस तरह के धरने-प्रदर्शन करने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में जहां सारा प्रशासन व पंचायत के लोग उपस्थित थे, उसमें पहुंचकर खलल डालना बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसा प्रतीत होता है।

थप्पड़ खाओ-अपनी टिकट पक्की बनाओ के रास्ते को चुना

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सुलह में बढ़ती टिकट की प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे पूर्व विधायक ने थप्पड़ खाओ और अपनी टिकट पक्की बनाओ के रास्ते को चुना है। परमार ने कहा कि पूर्व विधायक को भी सुलह की जनता ने 2 बार इलाके का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया, जिसमें उन्होंने अपने और अपने परिवार का ही विकास किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News