एशिया के प्रमुख फार्मा हब को मिले बल्क ड्रग फार्मा पार्क : जयराम

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 05:45 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया से भेंट कर राज्य में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि हिमाचल प्रदेश एशिया का प्रमुख फार्मा हब है। लिहाजा ऐसे में उसकी दावेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल माहौल है। उन्होंने चयनित होने वाले 3 राज्यों में से परियोजना के लिए प्रदेश के दावे पर विचार करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अनेक जल निकाय हैं, जिन्हें आंतरिक रूप से जोड़ा जा सकता है और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जल यान (वाटर प्लेन) सुविधा आरंभ करने की संभावनाओं का पता लगानेे का आग्रह किया। मनसुख एल. मंडाविया ने मुख्यमंत्री के इस आग्रह को सैद्धांतिक रुप में स्वीकार करते हुए इस संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
PunjabKesari, CM Jairam and Central Minister Image

एफसीए व आईटी से जुड़े विषयों पर रविशंकर प्रसाद से मंत्रणा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भी भेंट की। सूत्रों के अनुसार उन्होंने इस दौरान प्रदेश के एफसीए क्लीयरैंस के मामलों को उठाया। उनका कहना था कि प्रदेश के कई महत्वपूर्ण प्रोजैक्टों पर एफसीए क्लीयरैंस न मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पाए हैं। लिहाजा ऐसे में विधि एवं न्याय मंत्रालय की दृष्टि से इस बारे हरसंभव रियायत प्रदान की जाए। उन्होंने राज्य के आईटी एवं संचार क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा करके इस क्षेत्र में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से हिमाचल को आईटी एवं संचार क्षेत्र में शीर्ष तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News